1.
कथन ( A ) : हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ो अब विलुप्त हो गए हैं । कारण ( R ) : वे उत्खनन के दौरान प्रकट हुए थे ।
11.
सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है ?
12.
सिन्धु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ( 1 ) . यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व , यद्यपि उपस्थित था , वर्चस्वशाली नहीं था । ( 2 ) . उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाये जाते थे । उपर्युक्त में से कौन - सा / कौन - से कथन सही है / हैं ?