Biology Hindi Quiz 9 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) Welcome to your Biology Hindi Quiz 9 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) 1. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर ( उभयचर ) कहते हैं ? फंगस टेरिडोफाइटा शैवाल ब्रायोफाइटा 2. लिटमस किसमें से निकाला जाता है ? सिनकोना की छाल लाइकेन हल्दी मशरूम 3. पुनर्जीवन का गुण होने के कारण निम्न में से किसे मेजों पर सजावट के लिए रखते हैं ? सिरेटोप्टेरिस सिलेजिनेला साइलोटम लाइकोपोडियम 4. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ? परमेलिया रोसेला इन्डोकार्पन क्लेडोनिया 5. निम्नलिखित में से क्या SO , प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है ? ब्रायोफाइट लाइकेन शैवाल टेरिडोफाइट 6. ब्रायोफाइट्स में सम्मिलित हैं— मॉस एवं फर्न लिवरवर्ट एवं मॉस लिवरवर्ट एवं फर्न इनमें से कोई नहीं 7. जलीय फर्न , जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है , वह है मार्सिलिया टेरिडियम साल्विनिया एजोला 8. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ? एस्परजिलस ऐसीटोबेक्टर पेनीसिलियम सैकरोमाइसेस 9. मिरगी ( Epilepsi ) की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ? परमेलिया लोबेरिया लेकोनेरा रोसेला 10. निम्नलिखित में से किसके बीजाणु दवा के रूप में प्रयोग किये जाते हैं ? लाइकोपोडियम इक्विसेटम सिलेजिनेला साइलोटम 11. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं ? सैक्सीकोल्स कॉर्टीकोल्स लिग्नीकोल्स टेरीकोल्स 12. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई । टेरिडोफाइट्स कवक शैवाल ब्रायोफाइट्स 13. लाइकेन जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्ष है , वास्तव में किसके सहजीवी साहचर्य हैं ? शैवाल और जीवाणु जीवाणु और कवक कवक और मॉस शैवाल और कवक 14. जड़ के स्थान पर मूलाभास ( Rhizoids ) पाया जाता है— एन्जियोस्पर्म में जिम्नोस्पर्म में टेरिडोफाइट्स में ब्रायोफाइट्स में 15. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ? कार्टिकोल्स सेक्सटिलिस सेक्सीकोल्स परमेलिया 16. एफ्ला विष किससे बनते हैं ? कवक विषाणु शैवाल जीवाणु 17. लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध कहलाता है पारासिटिज्म हेलोटिज्म सेपरोफीटिज्म इनमें से कोई नहीं