Biology Hindi Quiz 8 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) Welcome to your Biology Hindi Quiz 8 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) 1. एल ० एस ० डी ० ( L.S.D. ) किससे प्राप्त होता है ? ऐल्कोहॉल 2 , 4 - D कवक जीवाणु 2. मशरूम क्या है ? कवक बैक्टीरिया पशु पौधा 3. गन्ने में लाल सड़न रोग ( Red rot disease ) किसके द्वारा उत्पन्न होता है ? निमेटोड कवक विषाणु जीवाणु 4. जब गेहूं के गुंथे हुए आटे में यीस्ट कोशिकाएं मिलायी जाती है , तो डबल रोटी कोमल और छिद्रयुक्त हो जाती है क्योकि — CO , का उत्पादन कर रोटी को स्पंजी बना देता है । यीस्ट एसीटिक अम्ल तथा एल्कोहल पैदा करता है जो रोटी को मुलायम बनाते हैं । यीस्ट कोमल होता है और आटा भी कोमल हो जाता है । यीस्ट बेंजोइक अम्ल पैदा करता है । 5. स्ट्रेप्टोमाइसिन को किसने पृथक किया ? वाक्समैन ए . फ्लेमिंग ल्यूवेनहॉक बर्कहोल्डर 6. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन - सा था ? टेरामायसिन निओमायसिन स्ट्रेप्टोमाइसिन पेनीसिलीन 7. निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है ? एगैरिकस पेनीसीलियम राइजोपस म्यूकर 8. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ? शैवाल कवक टैरिडोफाइट्स ब्रायोफाइट्स 9. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी ? एलेक्जेंडर फ्लेमिंग विलियम हार्वे माइकल फैराडे चार्ल्स गुडईयर 10. सामान्य खाद्य छत्रक क्या होता है ? कवकीय बीजाणुओं का पुंज कवक तन्तु ( हाइफा ) का प्रकार अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना कस कर ठसाठस भरे कवक जाल 11. निम्नलिखित में से कौन - सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है ? लाइकेन जैव उर्वरक माइकोराइजा कोरेलॉयड जड़ 12. टिक्का रोग ( Tikka disease ) किसमें होता है ? मूंगफली गन्ना ज्वार चावल 13. यीस्ट में कायिक जनन होता है— मुकुलन द्वारा एप्लानोस्पोर्स द्वारा एकाइनीट्स द्वारा एस्कोस्पोर्स द्वारा 14. अर्गोट ( Ergot ) किससे प्राप्त होता है ? राइजोबियम एलब्यूगो फाइटोमोनॉस क्लैवीसेप्स 15. पेनीसिलियम क्या है ? कवक शैवाल जीवाणु विषाणु 16. आलू का लेट ब्लाइट उत्पन्न होता है— फाइटोप्थोरा इन्फेस्टेन्स द्वारा आल्टर्नेरिया सोलेनाई द्वारा फ्यूजेरियम मोनिलीफॉर्म द्वारा एल्ब्यूगो कैण्डिडा द्वारा 17. डबल रोटी के निर्माण में काम आने वाला कबक है— जाइगो सैकरोमाइसीज सैकरोमाइकोडिस लुड्क्जिाई राइजोपस स्टोलनीफर सैकरोमाइसीज सेरेविसी 18. ' एथलीट फुट ' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ? निमेटोड प्रोटोजोआ जीवाणु कवक 19. औद्योगिक स्तर पर पेनीसीलिन प्राप्त किससे किया जाता है ? पेनीसीलियम नोटेटम से पेनीसीलियम क्राइसोजेनम से पेनीसीलियम क्लैवीफॉर्म से पेनीसीलियम एक्सपेन्सम से 20. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविकी किससे उत्पन्न होते हैं ? स्ट्रेप्टोमाइसिज एस्पर्जिलस पेनिसिलियम बैसिलस