Biology Hindi Quiz 7 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) Welcome to your Biology Hindi Quiz 7 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) 1. केल्प ( Kelp ) प्राप्त होता है— समुद्री शैवालों से जलीय शैवालों से शैवालों से लाइकेन्स से 2. वनस्पति जगत के गैर - हरित विषमपोषित पौधे कौन - से होते हैं ? फर्न ऐल्गी फंजाई मॉसेस 3. सभी कवक सदैव होते हैं— परजीवी विविधपोषी स्वपोषी मृतोपजीवी 4. निम्नलिखित में से कौन - सा स्वपोषित है ? मशरूम तितली शैवाल टिड्डा 5. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ? यूलोथ्रिक्स एक्टोकार्पस लैमिनेरिया ओडोगोनियम् 6. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? शैवाल मॉस कवक जीवाणु 7. ऐगार - ऐगार किससे तैयार होता है ? ब्रायोफाइटा लाइकेन कवक शैवाल 8. कवकों की कोशिका भित्ति ( Cell wall ) किसकी बनी होती है ? सेल्यूलोज प्रोटीन लिपिड्स काइटिन व हेमीसेल्यूलोज 9. गलगण्ड रोग से बचा जा सकता है और कुछ समुद्री खरपतवार खाने से इसका इलाज होता है , क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में होता है कैल्शियम सल्फर आयोडीन फॉस्फोरस 10. अन्तरिक्ष कार्यक्रमों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले एककोशिकीय शैवाल का नाम है— ओडोगोनियम क्लोरेला यूलोथ्रिक्स स्पाइरोगाइरा 11. माइकोराइजा सहजीवी सम्बन्ध होता है— कवकों तथा उच्च पौधों की जड़ों के बीच शैवाल तथा ब्रायोफाइट्स के बीच शैवालों तथा जिम्नोस्पर्म्स की जड़ों के बीच शैवाल तथा कवकों के बीच 12. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं कोर्टीकोलस टेरीकोलस कोप्रोफिलस साक्सीकोलस 13. वृक्षों की छालों ( Barks ) पर उगने वाले कवक कहलाते हैं— साक्सीकोलस कोप्रोफिलस जूफिलस कोर्टीकोलस 14. कवकों द्वारा रिजर्व ( संचित ) भोज्य पदार्थ किस रूप में संचित होते हैं ? ग्लाइकोजेन के रूप में तेलकायों के रूप में अल्कोहल के रूप में स्टार्च के रूप में 15. निम्नलिखित में से कौन - सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है ? एजेटोबैक्टर राइजोबियम स्पीशिज कवक मूल कवक नील हरित शैवाल