Biology Hindi Quiz 3 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) Welcome to your Biology Hindi Quiz 3 पादप जगत का वर्गीकरण ( Classification of Plant kingdom ) 1. जीवाणुओं को पौधे माना गया है , क्योंकि ये विखण्डन द्वारा गुणन कर सकते हैं ये सभी जगह पाये जाते हैं । ये गति नहीं कर सकते इनमें कठोर कोशिका भित्ति होती है 2. जीवाणु से सम्बन्धित निम्न कथनों में कौन सही है ? सभी जीवाणु प्रकाश संश्लेषी होते हैं । अधिकांश जीवाणु विविधपोषी होते हैं , किन्तु कुछ स्वपोषी होते हैं । सभी जीवाणु स्वपोषी होते हैं सभी जीवाणु विविधपोषी होते हैं । 3. पुष्पी पादपों को रखा गया है— फैनरोगेम्स में क्रिप्टोगैम्स में टेरिडोफाइट्स में ब्रायोफाइट्स में 4. अपुष्पी पादपों को रखा गया है— टेरिडोफाइट्स में क्रिप्टोगैम्स में ब्रायोफाइट्स में फैनरोगैम्स में 5. ' वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम ' किस वनस्पति विज्ञानी के प्रस्तुत किया था ? ब्रिटिश भारतीय स्वीडिश जर्मन 6. जिन पौधों पर बीज बनते हैं , किन्तु पुष्प नहीं लगते , कहलाते हैं टेरिडोफाइट्स ब्रायोफाइट्स अनावृतबीजी आवृतबीजी 7. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ? सर्पिल ( Spirilla ) गोल ( Cocci ) छड़ रूपी ( Bacilli ) कौमा रूपी ( Vibrio ) 8. द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखना , जो बताते हैं उनके– कुल तथा वंश जाति तथा किस्म गण तथा कुल वंश तथा जाति 9. एक गोल जीवाणु कहलाता है— कोकस ( Coccus ) वाइब्रियो ( Vibrio ) बैसिलस ( Bacillus ) स्पाइरिला ( Spirilla ) 10. जीवाण्विक कोशिकाओं में नहीं होता है राइबोसोम कोशिका भित्ति जीवद्रव्य कला सूत्रकणिका 11. एक सर्पित जीवाणु को कहते हैं कोकस ( Coccus ) बैसिलस ( Bacillus ) डिप्लोकोकस स्पाइरिलम ( Spirillum ) 12. हाइड्रोफाइट्स ( Hydrophytes ) होते हैं— जलीय पौधे जड़विहीन पौधा पादप रोग समुद्री जीव 13. निम्नलिखित में से किसे ' वर्गिकी का पितामह ' कहा जाता है ? थियोफ्रेस्टस अरस्तू लीनियस एंग्लर 14. जीवाणु की खोज किसने की ? फ्लेमिंग टेमिन लेम्बल ल्यूवेनहुक 15. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है— फेमिली ( Family ) जीनस ( Genus ) ऑर्डर ( Order ) स्पेशीज ( Species ) 16. जो जीवाणु आकार में सबसे छोटे होते हैं , कहलाते हैं दण्डाणु ( Bacilli ) गोलाणु ( Cocci ) स्पाइरिला ( Spirilla ) वाइब्रियो ( Vibrio ) 17. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं लीनियस थियोफ्रेस्टस इचिन्सन एंग्लर